बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक्टर्स के अफेयर्स चर्चा में रहे हैं, इनमें से कुछ की लव-स्टोरी शादी तक पहुंची तो कुछ उससे पहले ही खत्म हो गईं.बॉलीवुड में एक कपल ऐसा भी था, जिनकी सगाई हुई थी, लेकिन उनका रिश्ता शादी से पहले ही खत्म हो गया.ये थी अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की जोड़ी.
उनकी सगाई हो चुकी थी और वे शादी करने वाले थे लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि कपूर और बच्चन परिवार के बीच रिश्ता टूट गया.इस घटना के कई साल बाद भी अभिषेक-करिश्मा की सगाई क्यों टूटी यह सवाल अनुत्तरित है.
निर्देशक सुनील दर्शन ने आखिरकार एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर के टूटे हुए रिश्ते के बारे में खुलासा किया.अभिषेक और करिश्मा ने 2000 में लगभग पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया.दोनों शादी के फैसले तक पहुंच गए थे, लेकिन फिर इनका रिश्ता टूट गया.सुनील दर्शन ने इन दोनों के साथ 2000 में फिल्म ‘हां मैंने भी प्यार किया’ में काम किया था.
फिल्म की शूटिंग के दौरान सुनील को अभिषेक और करिश्मा के बीच नजदीकियां साफ नजर आईं.फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई और इसके साथ ही अभिषेक और करिश्मा का रिश्ता खत्म हो गया.बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में सुनील दर्शन ने कहा, ”अभिषेक-करिश्मा के रिश्ते को लेकर कोई अफवाह नहीं थी, ये सच है. वो शादी करने वाले थे. मैं खुद उनकी सगाई पार्टी में मौजूद था.”
“अभिषेक और करिश्मा सेट पर हमेशा एक-दूसरे से लड़ते रहते थे.ये दोनों एक-दूसरे के लिए बने नहीं थे.इनके बीच लगातार झगड़े होते रहते थे. शायद कुछ लोगों के रिश्ते ऐसे ही होते हैं. मुझे हमेशा सवाल होता था कि क्या ये दोनों वाकई एक-दूसरे के लिए बने हैं? अभिषेक और करिश्मा दोनों स्वभाव से अच्छे हैं.लेकिन दोनों के नसीब में साथ रहना नहीं था,” उन्होंने कहा.
करिश्मा और अभिषेक दोनों ही अब अपने-अपने जीवन में व्यस्त हैं. अभिषेक ने ऐश्वर्या राय से शादी की है.इन दोनों की एक बेटी आराध्या है.वहीं, करिश्मा ने व्यवसायी संजय कपूर से शादी की थी.लेकिन 2016 में इन दोनों का तलाक हो गया. करिश्मा और संजय के दो बच्चे हैं.